लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें
केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. किसका कथन है- “किसी भी कार्य को कम मात्रा में समय एवं शक्ति के उपयोग के द्वारा करने की तकनीक को कार्य का सरलीकरण कहते हैं। "
(a) राजमल सी. देवदास
(b) ग्रांस एण्ड क्रेण्डल
(c) निकल तथा डोर्सी
(d) उपरोक्त कोई नहीं

2. सचेतन रूप से सरल आसान तथा अतिशीघ्रता से कार्य करने की विधियाँ खोजना कार्य सरलीकरण कहलाता है।" यह परिभाषा दी गयी है-
(a) निकल एवं डोर्सी
(b) मैकार्थी
(c) हडसन
(d) क्रेण्डल

3. कार्य सरलीकरण के क्षेत्र में अध्ययन एवं शोध प्रारम्भ हुये?
(a) 70 वर्ष पूर्व
(b) 50 वर्ष पूर्व
(c) 55 वर्ष पूर्व
(d) 60 वर्ष पूर्व

4. प्रारम्भ में कार्य सरलीकरण को अपनाया गया था?
(a) उद्योगों में
(b) गृह कार्यों में
(c) ऑफिस कार्यों में
(d) किसी में नहीं

5. किस प्रकार की तकनीक कार्य सरलीकरण कहलाती है?
(a) कम मात्रा में समय लेने वाली
(b) कम शक्ति का उपयोग करने वाली
(c) कम मात्रा में समय तथा शक्ति का उपयोग करके
(d) उपरोक्त कोई नहीं

6. कार्य सरलीकरण का महत्त्व है-
(a) समय की बचत
(b) शक्ति की बचत
(c) प्रबंध के लिए प्रेरणा
(d) ये सभी

7. कार्य सरलीकरण की विधियाँ अपनाकर किन साधनों की बचत की जा सकती हैं?
(a) समय की
(b) शक्ति की
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

8. किस तकनीक से गृहिणी को ज्यादा थकान का अनुभव नहीं होता है?
(a) कार्य सरलीकरण से
(b) कार्य जटिलीकरण से
(c) कार्य वृद्धिकरण से
(d) इन सभी से

9. प्रबंध के प्रति रुचि जागृत करने वाली तकनीक है-
(a) कार्य जटिलीकरण
(b) कार्य सरलीकरण
(c) कार्य बुद्धिकरण
(d) कार्य का खंडीकरण

10. कार्य सरलीकरण एक अच्छे प्रबन्ध के लिए प्रदान करती है?
(a) प्रेरणा
(b) हतोत्साहन
(c) कार्य के प्रति अरुचि
(d) कोई नहीं

11. कार्य सरलीकरण से कार्यों के प्रति कम होती हैं-
(a) नीरसता
(b) बृद्धिकरण
(c) जटिलीकरण
(d) ये सभी

12. गृहिणी किन तरीकों को अपनाकर जटिल कार्यों को रुचिप्रद बना सकती है?
(a) कार्य सरलीकरण
(b) कार्य बृद्धिकरण
(c) कार्य जटिलीकरण
(d) ये सभी

13. कमजोर तथा विकलांग गृहिणियों के लिए लाभदायक है?
(a) कार्य का सामान्यीकरण
(b) कार्य का मानवीकरण
(c) कार्य का जटिलीकरण
(d) कार्य का सरलीकरण

14. गृहिणियों में कार्य सरलीकरण के प्रति रुचि उत्पन्न की जा सकती है—
(a) कार्य के सरलीकरण के उद्देश्यों का ज्ञान कराकर
(b) फिल्मों एवं प्रदर्शन के द्वारा
(c) प्रेरणा द्वारा
(d) उपरोक्त सभी द्वारा

15. कार्य सरलीकरण के प्रति रुचि पैदा करने की विधियाँ हैं—
(a) लिखित सामग्री
(b) प्रेरणा प्रदान करना
(c) जीवन चक्र की धारणा का ज्ञान कराना
(d) ये सभी

16. गृहिणियों को कार्य सरलीकरण के किन उद्देश्यों का ज्ञान करवाना अति आवश्यक है?
(a) प्रत्येक कार्य को इस प्रकार से करना कि समय और शक्ति की बचत हो
(b) कार्य सरलीकरण कुण्ठाजन्य थकान को कम करता है
(c) यह कार्य में अनावश्यक गतियों को हटाता है
(d) उपरोक्त सभी का

17. कौन गृहिणियों को अधिक अवकाश प्रदान करता है?
(a) कार्य के प्रति अरुचि
(b) कार्य के प्रति नकारात्मक विचार
(c) कार्य का जटिलीकरण
(d) कार्य का सरलीकरण

18. कौन-सी तकनीक एकरूपता के कारण उत्पन्न हुई कार्य सम्बन्धी नीरसता को दूर करती है?
(a) कार्य का ज्ञान
(b) कार्य के पूर्ण होने के समय का ज्ञान
(c) कार्य सरलीकरण
(d) ये सभी

19. किसके द्वारा भी गृहिणियों में कार्य सरलीकरण के प्रति रुचि जाग्रत की जा सकती हैं?
(a) पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित लेखों द्वारा
(b) अपने साथ काम करवाकर
(c) उन्हें कार्य के प्रति सचेत करके
(d) उपरोक्त किसी द्वारा नहीं

20. गृहिणियों को कार्य सरलीकरण की किन बातों से परिचित करवाना चाहिए?
(a) उद्देश्यों
(b) विधियों
(c) लाभों
(d) इन सभी से

21. अशिक्षित महिलाओं के लिए कार्य सरलीकरण से परिचित करवाने की सर्वोत्तम विधि है-
(a) फिल्मों द्वारा
(b) प्रदर्शन द्वारा
(c) (a + b) दोनों '
(d) केवल फिल्मों द्वारा

22. व्यक्ति की आदतों में परिवर्तन लाया जा सकता है-
(a) प्रेरणा द्वारा
(b) उसे बहकाकर
(c) उसे पैसे देकर
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

23. कम उम्र की महिलाओं को किसके बारे में बताकर कार्य सरलीकरण के बारे में रुचि जागृत की जा सकती है?
(a) जीवन चक्र की धारणा का ज्ञान कराकर
(b) लिखित सामग्री द्वारा
(c) प्रेरणा द्वारा
(d) उपरोक्त सभी द्वारा

24. कार्य सरलीकरण की तकनीकें कितने प्रकार की होती हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) छ:
(d) आठ

25. कार्य सरलीकरण की कौन-सी तकनीक उपकरणों पर आधारित होती है?
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं

26. किस तकनीक में यंत्रों का प्रयोग करके कार्यों को सरल बनाया जाता है?
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) परम्परागत
(d) इन तीनों

27. औपचारिक तकनीक में कार्य सरलीकरण हेतु प्रयुक्त किया जाता है?
(a) स्टापवॉच तकनीक
(b) चक्रीय ग्राफ विधि
(c) माइक्रोमोशन फिल्म विश्लेषण
(d) ये सभी

28. किस तकनीक में यंत्रों का प्रयोग करके कार्य को सरल बनाया जाता है?
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) प्रोसेस चार्ट
(d) ये सभी

29. स्टापवॉच से मिनट के कितने भाग तक के समय को मापा जा सकता है?
(a) 0.0001333
(b) 0.0001616
(c) 0.002613
(d) 0.0007713

30. स्टापवॉच तकनीक में सेकेण्ड के भागों तथा गतियों के तत्त्वों का रिकार्ड लेकर क्या ज्ञात करने का प्रयास किया जाता है?
(a) कि गति के प्रत्येक तत्त्व को कितने समय की आवश्यकता होती है
(b) कि इसमें किस प्रकार संशोधन किया जा सकता है
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल (a)

31. चक्रीय ग्राफ विधि से ज्ञात किया जाता है-
(a) कार्य हेतु की जाने वाली गतियों के प्रकारों को
(b) केवल गति को
(c) आवर्त गति
(d) उपरोक्त कोई नहीं

32. फोटोग्राफिक यंत्र को शरीर से स्पर्श कराने पर वह उस भाग की क्रियाओं को किस माध्यम से आरेख के द्वारा व्यक्त करता है?
(a) बल्ब के प्रकाश के माध्यम से
(b) शरीर के कम्पन के माध्यम से
(c) शरीर के तापक्रम के माध्यम से
(d) उपरोक्त सभी

33. किसी विधि में दोनों हाथों के बीच की अंगुली पर एक छोटा-सा बल्ब लगाकर कार्य का फोटो लेकर फिल्म पर उसको रिकार्ड कर लिया जाता है?
(a) स्टापवॉच तकनीक में
(b) चक्रीय ग्राफ विधि में
(c) मेमोमोशन विधि में
(d) उपरोक्त सभी में

34. माइक्रोमोशन फिल्म विश्लेषण विधि कार्य सरलीकरण की कौन-सी विधि है?
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) मौलिक
(d) उपरोक्त कोई नहीं

35. किस तकनीक के अन्तर्गत शोध तकनीक तथा उससे प्राप्त परिणामों को दर्शाया जाता हैं?
(a) चक्रीय ग्राफ विधि
(b) स्टापवॉच विधि
(c) मेमोमोशन विधि
(d) माइक्रोमोशन फिल्म विश्लेषण

36. किसमें सम्पूर्ण कार्य में लगी गतियों तथा उनमें लगने वाले समय का शुद्ध रिकार्ड रखा जाता है?
(a) माइक्रोमोशन फिल्म विश्लेषण विधि में
(b) स्टापवॉच' विधि में
(c) चक्रीय ग्राफ विधि में
(d) उपरोक्त किसी में नहीं

37. किस तकनीक को 'पेन तथा पेंसिल तकनीक' भी कहा जाता है?
(a) औपचारिक तकनीक को
(b) अनौपचारिक तकनीक को
(c) चक्रीय ग्राफ विधि को
(d) स्टापवॉच विधि

38. अनौपचारिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है-
(a) घरों में
(b) गृहिणी के गृह कार्यों में
(c) उद्योगों में
(d) (b + c) दोनों में

39. अनौपचारिक तकनीक के तरीके हैं-
(a) प्रोसेस चार्ट
(b) पाथवे चार्ट
(c) आपरेशन चार्ट
(d) ये सभी

40. कार्य के प्रत्येक चरण का अध्ययन किया जाता है-
(a) स्टापवॉच विधि में
(b) प्रोसेस चार्ट विधि में
(c) पाथवे चार्ट विधि में
(d) चक्रीय ग्राफ विधि में

41. प्रतीकों पर आधारित विधि है-
(a) प्रोसेस चार्ट विधि
(b) पाथवे विधि
(c) मेमोमोशन विधि
(d) समन्वय विधि

42. प्रोसेस चार्ट में प्रतीक........... का नाम है-
(a) एक स्थान से दूसरे स्थान में गति
(b) क्रिया
(c) निरीक्षण
(d) रुकावट

43. प्रतीक का नाम है-
(a) निरीक्षण
(b) रुकावट
(c) क्रिया
(d) रुकावट एवं क्रिया साथ-साथ करना

44. प्रतीक......... का नाम है-
(a) अवसर
(b) क्रिया
(c) निरीक्षण
(d) रुकावट

45. प्रतीक 'V' का क्या नाम है?
(a) संदिग्ध
(b) निरीक्षण
(c) क्रिया
(d) रुकावट

46. प्रतीका का क्या नाम है-
(a) क्रिया
(b) प्रतिक्रिया
(c) क्रिया एवं गति साथ-साथ
(d) विश्लेषण

47. प्रोसेस चार्ट के प्रतीकों में छोटा वृत्त (O) क्या बताता है?
(a) कार्य करने वाले की गति
(b) कर्त्ता की रुचि
(c) कर्त्ता की अरुचि
(d) उपरोक्त सभी

48. प्रोसेस चार्ट में बड़ा वृत्त (O) क्या बताता है?
(a) सम्पन्न कुल कार्य
(b) हाथों से सम्पन्न कार्य
(c) दिन भर का कार्य
(d) कोई नहीं

49. प्रोसेस चार्ट में प्रतीक वर्ग () क्या बताता है?
(a) क्रिया
(b) रुकावट
(c) निरीक्षण
(d) गति

50. प्रोसेस चार्ट में प्रतीक 'V बताता है—
(a) रुकावट
(b) क्रिया
(c) क्रिया के साथ गति
(d) निरीक्षण

51. प्रोसेस चार्ट में काला बिन्दु () क्या प्रदर्शित करता है?
(a) कार्य
(b) क्रिया
(c) कार्य सम्पन्न होने को
(d) कार्य आधिक्य को

52. प्रोसेस चार्ट में किस पर ध्यान दिया जाता है?
(a) समय
(b) कार्य की गति
(c) समय तथा कार्य की गति
(d) अवरोध

53. प्रोसेस चार्ट की सहायता से देखा जा सकता है-
(a) सम्पूर्ण क्रिया के क्रम को
(b) क्रिया की गति
(c) कार्य का धीमापन
(d) ये सभी

54. कार्य करने वाले का निरीक्षण किस विधि में किया जाता है?
(a) प्रोसेस चार्ट विधि में
(b) स्टापवॉच विधि में
(c) निरीक्षण विधि में
(d) ऑपरेशन चार्ट में

55. 'प्रोसेस चार्ट' को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) व्यक्ति विश्लेषण
(b) ग्रुप अध्ययन
(c) समूह विश्लेषण
(d) मनोविश्लेषण

56. पाथवे चार्ट का उल्लेख सबसे पहले किसने अपनी पुस्तक में किया था?
(a) श्रीमती गिलवर्थ ने
(b) मैकार्थी ने
(c) डोर्सी ने
(d) निकोल ने

57. कौन-सी विधि 'पिन और तख्ते' पर आधारित है?
(a) प्रोसेस चार्ट
(b) पाथवे चार्ट
(c) निरीक्षण
(d) अवरोध

58. किस विधि में तख्ते पर एक मकान का फ्लोर प्लान बनाकर उस पर कार्य करने वाले के मुड़ने के स्थानों को पिनों की सहायता से दर्शाया जाता है?
(a) आपरेशन चार्ट में
(b) प्रोसेस चार्ट में
(c) पाथवे चार्ट में
(d) उपरोक्त सभी में

59. किस विधि में मार्ग अथवा दूरी को धागे की सहायता से मापा जाता है?
(a) पाथवे चार्ट विधि
(b) ऑपरेशन चार्ट विधि
(c) स्टापवॉच विधि
(d) ग्राफ विधि में

60. किस विधि में सम्पूर्ण प्रक्रिया के स्थान पर क्रिया के एक चरण का अध्ययन किया जाता है?
(a) पाथवे चार्ट में
(b) प्रोसेस चार्ट में
(c) ऑपरेशन चार्ट में
(d) ग्राफ विधि में

61. कौन-सी विधि दोनों हाथों द्वारा किये गये कार्यों का अध्ययन अलग-अलग करती है?
(a) आपरेशन चार्ट
(b) प्रोसेस चार्ट
(c) पाथवे चार्ट
(d) स्टापवॉच विधि

62. किस विधि में भुजाओं की गति, अंगुलियों की गति तथा आलस्य को प्रतीकों के माध्यम से चार्ट पर प्रदर्शित किया जाता हैं?
(a) पाथवे चार्ट
(b) ग्राफ विधि
(c) आपरेशन चार्ट
(d) स्टापवॉच विधि

63. किस विधि में बहुत अधिक कौशल की
(a) आपरेशन चार्ट
(b) पाथवे चार्ट
(c) चक्रीय ग्राफ
(d) स्टापवॉच तकनीक

64. विद्युत द्वारा पानी गर्म करने का यंत्र कितने प्रकार का होता है?
(a) दीवार पर लगने वाला
(b) फर्श पर रखा जाने वाला
(c) (a + b) दोनों प्रकार का
(d) कोई नहीं

65. कपड़ों की सिलवटें हटाने के काम में आने वाला यंत्र है-
(a) विद्युत प्रेस
(b) वाटर हीटर
(c) वाटर प्यूरी फायर
(d) गीजर

66. विद्युत प्रेस किस प्रभाव पर आधारित उपकरण हैं-
(a) धारा के विद्युतीय प्रभाव
(b) धारा के ऊष्मीय प्रभाव
(c) विद्युत चुम्बकीय प्रभाव
(d) ये सभी

67. प्रेस पर लगे धब्बे छुड़ाने चाहिए-
(a) हल्के गर्म अवस्था में
(b) ठण्डे होने पर
(c) प्रयोग के बाद दूसरे दिन
(d) कभी भी

68. यदि विद्युत प्रेस पर कहीं जंग दिखाई दे तो उसे छुड़ाना चाहिए-
(a) गर्म अवस्था में
(b) पेट्रोल से
(c)मिट्टी के तेल से
(d) साबुन से

69. मिक्सर और ग्राइण्डर किससे चलाया जाता है?
(a) विद्युत
(b) विद्युत मोटर
(c) हाथ से
(d) घिरनी से

70. मिक्सर की सहायता से कौन-सा कार्य किया जाता है?
(a) कच्चे पदार्थो को मिश्रित करने
(b) गीले पदार्थों को पीसने
(c) सूखे पादर्थों को पीसने
(d) उपरोक्त सभी

71. मिक्सर तथा ग्राइण्डर कार्य करता है-
(a) यांत्रिक कार्य
(b) मानव शक्ति से कार्य
(c) चुम्बक की सहायता से
(d) उपरोक्त कोई नहीं

72. कार्य सरलीकरण का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) कार्य को सरल ढंग से करना
(b) कार्य को तेजी से करना
(c) कार्य जटिलीकरण
(d) कोई नहीं

73. कार्य सरलीकरण के सम्बन्ध में रुचि जागृत की जा सकती है-
(a) प्रेरणा द्वारा
(b) पत्र-पत्रिकाओं द्वारा
(c) प्रदर्शन द्वारा
(d) उपरोक्त सभी द्वारा

74. प्रेस के ऊपर उसका तार नहीं लपेटना चाहिए-
(a) गर्म अवस्था में
(b) ठण्डी अवस्था में
(c) कभी भी

75. कार्य सरलीकरण से संरक्षित किया जा सकता है :
(a) समय एवं ऊर्जा
(b) धन एवं ऊर्जा
(c) समय एवं धन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

76. कार्यक्षेत्र की गतिविधियों को इसके द्वारा चिन्हित किया जाता है :
(a) शरीर यान्त्रिकी
(b) शारीरिक मुद्रा
(c) ऑपरेशन चार्ट
(d) गुरुत्वाकर्षण बल

77. कागज एवं कलम तकनीकी प्रयुक्त होती है :
(a) निर्णय लेने में
(b) कार्य सरलीकरण में
(c) समूह चर्चा में
(d) मूल्यांकन में

78. कार्य सरलीकरण के लिये :
(a) कार्य करने के क्रम ठीक करें
(b) कार्य में निपुणता प्राप्त करें
(c) शारीरिक गतियों में परिवर्तन करें
(d) उपर्युक्त सभी

79. कार्य सरलीकरण के लिए किसने "परिवर्तन के नियम" को प्रस्तावित किया?
(a) गिलबर्थ
(b) ग्रॉस और क्रेन्डल
(c) मुन्डेल
(d) निकिल और डॉरसी

80. पेन एवं पेन्सिल' तकनीक है :
(a) प्रबंध प्रक्रिया की तकनीक
(b) कार्य सरलीकरण की तकनीक
(c) आयोजन की तकनीक
(d) इनमें से कोई नहीं

81. कार्य सरलीकरण की औपचारिक तकनीक है :
(a) पाथवे चार्ट
(b) मल्टीमैन चार्ट
(c) स्टॉपवाच तकनीक
(d) उपरोक्त सभी

82. समय और श्रम बचत साधन का उपयोग होता है :
(a) कार्य सरलीकरण के लिए
(b) कार्य वितरण के लिए
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

83. मुण्डेल के परिवर्तन वर्ग निम्न से संबंधित है :
(a) धन व्यवस्थापन से
(b) कार्य सरलीकरण से
(c) शक्ति व्यवस्थापन से
(d) आय-व्यय से

84. फ्रिज़ के प्रमुख अंग हैं :
(a) दरवाजा, कैबिनेट, नियामक
(b) कैबिनेट, मोटर, दरवाजा
(c) मोटर, कम्प्रेसर, कण्डेन्सर
(d) शैल्फ, दरवाजा, नियामक

85. हॉकिन्स एवं प्रेस्टिज ब्राण्ड नाम है
(a) प्रेशर कुकर के
(b) फ्रिज के
(c) वैक्यूम क्लीनर के
(d) उपरोक्त सभी

86. फ्रिज एक उपकरण है जिसका प्रयोग होता है
(a) कपड़ों के संरक्षण के लिए
(b) भोज्य पदार्थ संरक्षण के लिए
(c) अनाजों के संरक्षण के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

87. वाष्प के दबाव को नियंत्रित करने के लिए प्रेशर कुकर में प्रयोग होता है :
(a) भार
(b) सुरक्षा वाल्व
(c) हैंडिल
(d) गैस्केट

88...........सुखे मसाले पीसने हेतु प्रयुक्त होते हैं।
(a) मिक्सर
(b) रेगुलेटर
(c) परकुलेटर
(d) ग्राइन्डर

89. फ्रिज के ताप को नियंत्रित करता है :
(a) मोटर
(b) नियामक
(c) चिल टे
(d) इनमें से कोई नहीं

90. स्वच्छता के लिए किस आधुनिक उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) वैक्यूम क्लीनर
(b) कारपेट स्वीपर
(c) वाशिंग मशीन
(d) पिचकारी-

91 रेफ्रिजरेटर का सर्वाधिक ठण्डा भाग होता है :
(a) चिल ट्रे
(b) शैल्फ
(c) फ्रीजर
(d) क्रिस्पेटर

92. किस उपकरण के द्वारा सभी प्रकार के वस्त्र आसानी से धोये एवं निचोड़े जा
सकते हैं?
(a) वैक्यूम क्लीनर
(b) ड्राय क्लीनर
(c) वाशिंग मशीन
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book